शामती में आपदा प्रभावितों का दर्द जानेंगे मुख्यमंत्री,100 मकान कराए जा चुके खाली, जमीदोज हुए 9 भवन 

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में भारी बारिश से खूब तबाही हुई है। राजगढ़ रोड पर शामती से आगे करीब एक किलोमीटर के एरिया में लगभग 100 मकान खाली कराए जा चुके

शामती में आपदा प्रभावितों का दर्द जानेंगे मुख्यमंत्री,100 मकान कराए जा चुके खाली, जमीदोज हुए 9 भवन 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    15-07-2023

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में भारी बारिश से खूब तबाही हुई है। राजगढ़ रोड पर शामती से आगे करीब एक किलोमीटर के एरिया में लगभग 100 मकान खाली कराए जा चुके हैं। इससे पहले 9 से 10 घर जमींदोज हो गए है। अन्य घरों पर अभी खतरा बना हुआ है। 

शामती के लोगों का दर्द जानने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू शामती पहुंच रहे हैं। इस दौरान सीएम प्रभावित परिवारों के राहत एवं पुनर्वास को लेकर अधिकारियों को हिदायत देंगे। गौरतलब है कि शामती से जटोली की और सड़क के ऊपरी हिस्से में पूरी पहाड़ी धंस रही है। 

क्षेत्र में लोगों ने आलीशान मकान बनाए हैं। जमीन धंसने की वजह से एक दर्जन से ज्यादा घरों में दरारें आ गई है। आने वाले दिनों में भारी बारिश से और नुकसान का खतरा बरकरार है। जमीन धंसने की वजह से राजगढ़ सड़क पर 7 दिन से यातायात भी ठप है। क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। उनकी जीवनभर की जमा पूंजी से बने मकान अनसेफ हो गए हैं। 

लैंडस्लाइड के कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 3 दिन के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, जबकि 18 जुलाई के लिए येलो अलर्ट दिया गया है। ऐसे में भारी बारिश से शामती क्षेत्र के लोग डरे व सहमे हुए है।