शिमला के ऐतिहासिक रिज पर मनाया जाएगा हिमाचल प्रदेश का स्वर्ण जयंती समारोह 

शिमला के ऐतिहासिक रिज पर मनाया जाएगा हिमाचल प्रदेश का स्वर्ण जयंती समारोह 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   05-01-2021

हिमाचल प्रदेश का स्वर्ण जयंती समारोह शिमला के ऐतिहासिक रिज पर मनाया जाएगा। यहां पर किस तरह की व्यवस्थाएं की जाएंगी, इसकी तैयारियों को लेकर काम शुरू हो गया है। 

हिमाचल के लिए यह दिन यादगार रहेगा हालांकि कोविड की चुनौती सामने है, परंतु फिर भी सरकार इस समारोह में पूरे इंतजामात करेगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 25 जनवरी को प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती समारोह के शानदार आयोजन के लिए तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अधिकारियों के साथ वह रिज पर पहुंचे, जहां जायजा लिया गया और चर्चा की गई। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज,  मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोहित चावला, निदेशक सूचना एवं जन संपर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। बड़े आयोजन की रूपरेखा पर तैयार की गई, इसे लेकर अब अधिकारियों की बैठक होगी।