शिमला के सार्थक दीवान ने जेईई मेन्स में लहराया परचम 

शिमला के सार्थक दीवान ने जेईई मेन्स में लहराया परचम 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    12-09-2020

शिमला के सार्थक दीवान ने जेईई मेन्स में परचम लहराया है। सार्थक ने जेईई मेन वन और अब जेईई मेन्स में भी सराहनीय प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट में 420वां स्थान और हिमाचल में पहला स्थान पाया है। जो इन दोनों परीक्षाओं के आधार पर तैयार की गई है। 

बेस्ट ऑफ टू में सार्थक अव्वल रहे हैं। शिमला के इस होनहार का अगला लक्ष्य जेईई एडवांस में अच्छा प्रदर्शन कर आईआईटी दिल्ली और मद्रास में प्रवेश लेना है।

सार्थक ने बताया कि वह इन नामी संस्थानों में कंप्यूटर साइंस बीटेक कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं। सार्थक ने कहा कि लॉकडाउन शुरू होने से परीक्षा होने तक उन्होंने दिन-रात मेहनत की। 

ऑनलाइन स्टडी मैटीरियल जुटाकर, ऑनलाइन कोचिंग लेकर परीक्षा की तैयारी की। पिछली परीक्षा के लिए अलग से कोचिंग ली थी।

सार्थक ने सोशल मीडिया का प्रयोग सिर्फ पढ़ाई के लिए ही किया। सार्थक के पिता डॉ. योगेश दीवान और माता डॉ. दीपा दीवान आईजीएमसी में सेवारत हैं।

पिता डॉ योगेश ने कहा कि यह बेटे के अपने लक्ष्य के लिए जुनून और दिन-रात की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने बताया कि सार्थक छोटे भाई कार्तिक दीवान के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। भाई भी इंजीनियर ही बनना चाहता है। 

डॉ. योगेश दीवान ने कहा कि सुबह से घर पर और मोबाइल पर बधाई संदेश मिल रहे हैं। सार्थक ने कहा कि माता डॉ. दीप दीवान, पिता डॉ. योगेश दीवान ने उन्हें हर कदम पर सहयोग किया।

सार्थक की स्कूली शिक्षा डीएवी न्यू शिमला और जेसीबी न्यू शिमला से हुई है। सार्थक शुरू से पढ़ाई में अच्छे रहे हैं।