शिमला-धर्मशाला की हवाई यात्रा में जहाज एक यात्री के साथ हुआ रवाना  

सोमवार को शिमला-धर्मशाला की हवाई यात्रा में जहाज एक यात्री के साथ रवाना हुआ। धर्मशाला- शिमला उड़ान में भी सिर्फ एक ही यात्री शिमला पहुंचा है। रविवार को शिमला-कुल्लू की पहली हवाई उड़ान में किसी भी यात्री ने सफर नहीं किया

शिमला-धर्मशाला की हवाई यात्रा में जहाज एक यात्री के साथ हुआ रवाना  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     12-12-2022

सोमवार को शिमला-धर्मशाला की हवाई यात्रा में जहाज एक यात्री के साथ रवाना हुआ। धर्मशाला- शिमला उड़ान में भी सिर्फ एक ही यात्री शिमला पहुंचा है। रविवार को शिमला-कुल्लू की पहली हवाई उड़ान में किसी भी यात्री ने सफर नहीं किया।

एलायंस एयर कंपनी की गत 9 दिसंबर से शिमला से धर्मशाला और शिमला से कुल्लू के लिए हवाई उड़ानें आरंभ हुई हैं। शीतकालीन पर्यटन सीजन में भी शिमला से कुल्लू और धर्मशाला के लिए यात्री नहीं मिल रहे हैं। माना जा रहा था कि इन रूटों पर भी पर्यटकों की संख्या अच्छी खासी रहेगी। 

अभी तक हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर है। शिमला-धर्मशाला के बीच उड़ान सेवा उपलब्ध रहेगी। सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को तीन दिन उड़ान होगी। इन हवाई उड़ानों की बुकिंग कंपनी ऑनलाइन कर रही है। 

हिमाचल में शीतकालीन पर्यटन सीजन में शिमला- कुल्लू के लिए  सुबह 7:40 बजे उड़ान होती है और 8:30 बजे कुल्लू पहुंच रही है। कुल्लू से शिमला वापसी की फ्लाइट सुबह 8:50 है और 9:40 बजे शिमला पहुंचती है।  पहले दिन विमान में यात्री नहीं रहे। 

विमान बिना यात्रियों के कुल्लू के लिए रवाना हुुआ था। मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार हफ्ते में चार दिन शिमला-कुल्लू के बीच हवाई सेवा उपलब्ध है। जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट में तैनात अधिकारी मनीष खान ने कहा कि सोमवार को शिमला से धर्मशाला और धर्मशाला से शिमला एक-एक यात्री ने सफर किया।