शिमला में दो अलग- अलग जगह से 699 ग्राम चरस बरामद
राजधानी शिमला में नशे का कारोबार थम नहीं रहा है। पुलिस की सख्ती के बाद भी नशा तस्कर धड़ल्ले से तस्करी कर.......
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-10-2021
राजधानी शिमला में नशे का कारोबार थम नहीं रहा है। पुलिस की सख्ती के बाद भी नशा तस्कर धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं। वहीं ताजा मामले में सोमवार देर शाम पुलिस ने दो अलग-अलग जगह पर चरस की खेप पकड़ी है ।
पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं पहले मामले में शोघी आनंदपुर पुलिस जब गश्त कर रही थी तो उसे सूचना मिला की एक ढाबा जोकि ठाकुर ढाबा है में नशे का सामान रखा है पुलिस ने जब जाकर वहां तलाशी ली तो ढाबे से 379 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने ढाबा मालिक सुनील कुमार से पूछताछ कर रही है। वहीं एक अन्य मामले में देर शाम पुलिस गश्त पर थी तो उसे सूचना मिली की पहले टूटी कंडी बाईपास पर एक ब्यक्ति कनलोग से खलीनी आ रहा है।
पुलिस ने जब खलीनी में सुनील कुमार नाम के युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 320 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
आरोपियों से यह पूछताछ करेगी कि वह चरस कहां से लाए हैं और कहां बेचना था। इससे पहले भी पुलिस ने चीन के आधार पर विदेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चरस की तस्करी की जा रही है पुलिस ने दो अलग-अलग जगह पर तलाशी ली तो एक ढाबे से 379 ग्राम। चरस जबकिं खलीनी में एक युवक से 320 ग्राम चरस बरामद हुई।