शिमला- लाहौल में ताजा बर्फबारी, अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 03-01-2021
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कुफरी, नारकंडा और खड़ापत्थर में बुधवार सुबह ताजा बर्फबारी हुई है। कुफरी में नेशनल हाईवे खुला है लेकिन नारकंडा में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।
वाहनों को वाया बसंतपुर भेजा जा रहा है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले में भी करीब एक माह बाद मौसम ने करवट ली है। रोहतांग के साथ ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आई है।
बुधवार सुबह से ही कुल्लू व लाहौल-स्पीति में बादल छाए हुए हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी होने से घाटी में ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया है जिससे कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।
प्रशासन ने आगामी तीन दिनों तक खराब मौसम को देखते हुए पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों और पहाड़ों की ओर न जाने की हिदायत दी है। प्रशासन व पुलिस के द्वारा इसको लेकर बकायदा एडवाइजरी भी जारी की गई है।
पुलिस ने सैलानियों को पर्यटन स्थल सोलंगनाला में ही रोक दिया है और पांच फरवरी तक पर्यटक अटल टनल रोहतांग नहीं जा सकेंगे। घाटी में मौसम पांच फरवरी तक खराब रहेगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही फोर वाई फोर वाहनों की आवाजाही के लिए अटल टनल रोहतांग बहाल हुई थी। एक बार फिर टनल पर्यटकों के लिए बंद होने से पर्यटक अब नॉर्थ पोर्टल में बर्फ का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में चल रहे स्नो फेस्टिवल में भी फिलहाल पर्यटक नहीं पहुंच पाएंगे।