शॉर्ट सर्किट से आगजनी की भेंट चढ़ा इलेक्ट्रिकल स्विच निर्माता उद्योग, करोड़ का नुकसान
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत बिलांबाली स्थित इलेक्ट्रिकल स्विच निर्माता उद्योग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से एक करोड़ का नुकसान हो गया। आगजनी की चपेट में आने से तैयार व कच्चा माल, मशीनरी व भवन को नुकसान पहुंचा है
यंगवार्ता न्यूज़ - बद्दी 14-07-2023
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत बिलांबाली स्थित इलेक्ट्रिकल स्विच निर्माता उद्योग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से एक करोड़ का नुकसान हो गया। आगजनी की चपेट में आने से तैयार व कच्चा माल, मशीनरी व भवन को नुकसान पहुंचा है। इस आगजनी के बाद मची अफरातफरी में एक कामगार छत से गिरकर घायल हो गया, जबकि एक अन्य कामगार आग की लपटों की चपेट में आकर झुलस गया।
उद्योग के भीतर सो रहे 20 कामगारों ने भाग कर जान बचाई। दमकल कर्मियों ने करीब आठ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक बद्दी के बिलांवली स्थित लोरा इलेक्ट्रिकल एंड मेटल इंडस्ट्रीज में गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रांसफार्मर में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसने कुछ ही पलों में पूरे उद्योग को चपेट में ले लिया।
गनीमत यह रही कि उद्योग के भीतर सो रहे 20 कामगारों की नींद खुल गई और लपटों की चपेट में आने से पहले उन्होंने भागकर जान बचा ली। हालांकि दो कामगार आगजनी के दौरान मची अफरातफरी के बीच घायल हो गए। एक कामगार आग की लपटों से झुलस गया, जबकि एक कामगार बचाव कार्य के दौरान छत से नीचे आ गिरा, जिससे उसकी टांग टूट गई।
दोनों कामगारों का ईएसआई अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर दमकल अधिकारी बद्दी जोगिंदर सिंह अपनी टीम व चार फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंचे और आसमान छूती आग की लपटों पर काबू पाने में जुट गए। दमकल कर्मियों ने आठ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आगजनी की चपेट में आकर 60 लाख कीमत का तैयार माल , पांच पावर प्रेस मशीन , एक शीट कटर ,रॉ मैटेरियल और बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। आगजनी से करीब एक करोड़ से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है। इस कंपनी में बिजली के मेन स्विच , बिजली के पैनल का निर्माण किया जाता है।
इस आगजनी के दौरान कंपनी का कामगार बंटू (34)निवासी कांगड़ा उद्योग की तीसरी मंजिल से रस्सी से नीचे उतरते हुए टीन के ऊपर जा गिरा, जिस से उसकी टांग टूट गई, जबकि चंबा निवासी दिनेश आग की लपटों से झुलस गया,दोनों कामगारों का ईएसआई अस्पताल में उपचार चल रहा है।