श्रीनगर में यासीन मलिक को सजा के विरोध में पथराव के आरोप में दस गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट प्रमुख यासीन मलिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के विरोध में उनके आवास के बाहर राष्ट्र विरोधी नारे लगाने और पुलिस और सुरक्षा बलों पर पथराव करने आरोप में गुरुवार को दस लोग गिरफ्तार

श्रीनगर में यासीन मलिक को सजा के विरोध में पथराव के आरोप में दस गिरफ्तार

न्यूज़ एजेंसी - श्रीनगर    26-05-2022

जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट प्रमुख यासीन मलिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के विरोध में उनके आवास के बाहर राष्ट्र विरोधी नारे लगाने और पुलिस और सुरक्षा बलों पर पथराव करने आरोप में गुरुवार को दस लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

यासीन मलिक को सजा सुनाए जाने वाले दिन श्रीनगर के मैसूमा इलाके में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई थी। यासीन को आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में नई दिल्ली की राष्ट्रीय जांच एजेंसी की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 

सजा के विरोध में श्रीनगर के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को बंद रखा गया। पुलिस ने कहा कि मलिक के घर के बाहर दंगा, राष्ट्र विरोधी और सांप्रदायिक नारेबाजी तथा गुंडागर्दी करने के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई जगह आधी रात छापेमारी और गिरफ्तारियां हुईं। पुलिस ने बताया कि कुछ और उपद्रवियों की पहचान कर ली गयी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

इनमें से प्रमुख आरोपियों पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन्हें राज्य की बाहर की जेलों में रखा जाएगा। पुलिस ने कहा कि श्रीनगर में कानून-व्यवस्था को बिगाडऩे की किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जो भी निहित स्वार्थी तत्व कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाडऩे में उकसाने वाला काम करेगा उससे सख्ती के साथ निबटा जाएगा। पुलिस ने श्रीनगर के युवाओं से ऐसी किसी गतिविधियों में शामिल नहीं होने का अनुरोध किया जिससे उनका भविष्य और उनके परिवार बर्बाद होने संभावना हो।