यंगवार्ता न्यूज - पांवटा साहिब 21-05-2023
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विकासखंड के ग्राम पंचायत कोटड़ी ब्यास के शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास स्कूल का जमा दो क्लास का रिजल्ट बेहतरीन रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड धर्मशाला हिमाचल प्रदेश ने जमा दो का रिजल्ट घोषित किया। जिसमे स्कूल से 13 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी , जिसमें 10 ने फर्स्ट पोजीशन हासिल की।
रितिका गांव चांदपुर ने 414 अंक (83 प्रतिशत ) प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। वही शिवानी व्यास ने 412 अंक (82.4 प्रतिशत) लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। राधिका ने 400 अंक (80 प्रतिशत) प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है। तीन विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वही चार विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर विद्यालय में विशेष उपलब्धि हासिल की है।
इस अवसर पर एसएमसी प्रधान मान सिंह , प्राइमरी एसएमसी प्रधान विद्या देवी व धर्मपाल ने स्कूल अध्यापकों व प्रधानाचार्य अजय शर्मा को जिनके मार्गदर्शन में बच्चों ने जमा दो क्लास का रिजल्ट बहुत अच्छा दिया है, उनको बधाई दी है। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने भी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन को बधाई दी है व बच्चों एवं उनके अभिभावकों को भी बधाई दी हैं। व्यास पंचायत व पूरे क्षेत्र में इस रिजल्ट से खुशी का माहौल है।
इस अवसर पर स्कूल स्टाफ लेक्चरर राजेश नीलम, रचना धवन, चतर चौहान व शिक्षक ओम प्रकाश, राकेश कुमार, मोहन सिंह, अमरीक सिंह, ज्योति कुमारी शास्त्री, शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी, बस्तीराम सिंगटा,भाषा अध्यापक, डीएम रवि कुमार व सेवादार सोमनाथ आदि मौजूद रहे।