शहीद कल्याण सिंह विद्यालय हलाँह में 53वां राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की धूम
सिरमौर उपमंडल शिलाई शिक्षा खंड बकरास के शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ में 53वां राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 24-09-2022
सिरमौर उपमंडल शिलाई शिक्षा खंड बकरास के शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ में 53वां राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवियों एवं स्वयंसेवकों ने विद्यालय के समस्त स्टाफ को राष्ट्रीय सेवा योजना की टोपी एवं बैज पहनाकर सम्मानित किया गया।
शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के कार्यवाहक प्रधानाचार्य,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक एवं सदस्य सलाहकार समिति हिमाचल प्रदेश राम भज शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
तत्पश्चात स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास, लक्ष्य, उद्देश्य, महत्व, सिद्धांत, प्रतीक चिन्ह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना बैज के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
जिला समन्वयक राम भज शर्मा ने स्वयंसेवकों को बताया कि हम सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करना चाहिए तभी हम सबका भविष्य उज्जवल बन सकता है।
राम भज शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कहना था कि हम सबको निस्वार्थ भाव से समाज के विभिन्न वर्गों की निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी का कहना था कि जीवन में जो भी कार्य करना है वह स्वयं के लिए नहीं,अपितु दूसरों के लिए करना चाहिए।
इस विशेष दिवस के सुअवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक धर्मपाल शर्मा ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित किया।अनिल शर्मा ने मंच संचालन के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे।