सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने के लिए हिमाचल में अब डोर टू डोर लगेगी कोविड वैक्सीन

शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेगा।  कोविड टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति बना

सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने के लिए हिमाचल में अब डोर टू डोर लगेगी कोविड वैक्सीन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   26-10-2021

शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेगा।  कोविड टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति बना ली है। कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज में भी नंबर वन आने के लिए प्रदेश सरकार ने लोगों को घर-घर वैक्सीन लगाने की योजना तैयार की है।

सरकार ने 30 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश के सौ फीसदी लोगों को दूसरी डोज देने का लक्ष्य रखा है। इसके चलते यह प्लान तैयार किया है। वहीं, दूसरी ओर स्कूली विद्यार्थियों में कोरोना के मामले बढ़ने पर शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग से राय मांगी है।

हिमाचल में बीते एक सप्ताह से 25 से 30 छात्र कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। प्रदेश में 60 प्रतिशत आबादी को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश में 55 लाख 23 हजार पात्र लोग हैं, जिनका कोविड -19 के खिलाफ  टीकाकरण किया जा रहा है।

किन्नौर जिले में 100 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। लाहौल-स्पीति 85 फीसदी लक्ष्य हासिल कर दूसरे स्थान पर है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि 30 नवंबर तक हिमाचल में लक्षित सभी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा है।

लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने का भी प्लान तैयार किया है। कोरोना वैक्सीन की पहली डोज में नंबर वन पर आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद के दौरान हिमाचल सरकार को दूसरी डोज में भी नंबर वन पर आने के लिए कहा है।

हीं जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने वहां एक जनसभा में जम्मू-कश्मीर सरकार को पहले नंबर पर आने की बात कही है।