सीएम पद ऑफर हुआ, तो  नहीं करूंगा इंकार : डॉ धनीराम शांडिल

सोलन के निवर्तमान विधायक व कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष डा. धनीराम शांडिल भी पार्टी को बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री का चेहरा हैं। उन्होंने सोमवार को स्वयं इस बात को स्वीकार किया कि यदि आलाकमान उन्हें मुख्यमंत्री पदा का दायित्व देती है, तो वह सहर्ष स्वीकार करेंगे

सीएम पद ऑफर हुआ, तो  नहीं करूंगा इंकार : डॉ धनीराम शांडिल

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन        06-12-2022

सोलन के निवर्तमान विधायक व कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष डा. धनीराम शांडिल भी पार्टी को बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री का चेहरा हैं। उन्होंने सोमवार को स्वयं इस बात को स्वीकार किया कि यदि आलाकमान उन्हें मुख्यमंत्री पदा का दायित्व देती है, तो वह सहर्ष स्वीकार करेंगे। 

सोमवार को सोलन में मीडिया से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी यदि बहुमत में आती है, तो क्या वह मुख्यमंत्री के पद को स्वीकार करेंगे। डा. शांडिल ने कहा कि उन्होंने हमेशा केंद्रीय हाइकमान का आदेश माना है तथा इस पद के लिए भी यदि उन्हें मौका दिया जाता है तो वह इनकार नहीं करेंगे। 

चुनाव घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष डा. शांडिल के इस महत्त्वपूर्ण मामले में दिए गए वक्तव्य के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के चाह्वान नेताओं की सूची लंबी होती जा रही है। द्रंग विधानसभा से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर पहले ही बयान दे चुके हैं कि पार्टी में वह वरिष्ठतम हैं तथा वह भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। 

इसके साथ-साथ पूर्व मंत्री व हरोली के विधायक मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, बिलासपुर से रामलाल ठाकुर व नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम चर्चा में पहले से ही हैं।