गुरू नानक मिशन पब्लिश स्कूल के छात्रों का सीबीएसई की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
सीबीएसई बोर्ड ने आज बारवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया। वहीं उपमंडल पाँवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित गुरू नानक मिशन पब्लिश स्कूल के छात्रों ने परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 22-07-2022
सीबीएसई बोर्ड ने आज बारवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया। वहीं उपमंडल पाँवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित गुरू नानक मिशन पब्लिश स्कूल के छात्रों ने परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल व अपने परिजन का नाम रोशन किया है।
बता दे की परीक्षा का परिणाम देखकर छात्रों में ख़ुशी की लहर दौड़ी है। सीबीएसई जमा दो के परीक्षा परिणाम में स्कूल के अक्षत सिंघल ने 98.6% अंक लेकर टाॅप किया है। इसी प्रकार शिवांशु धीमान एवं हितेश धीमान ने क्रमशः 98% एवं 97.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
स्कूल के प्रधानाचार्या ने बताया कि 251 विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए,इनमें से 15 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम कुछ इस प्रकार हैँ.....
4. शिवांशु धीमान 98%
5. हितेश धीमान 97.8%
6. कार्तिक वर्मा 95.2%
7. रियान गुप्ता 94.8%
8. प्रभजोत कौर 94.8%
9. प्रभजोत कौर 93.8%
10. अनिका शर्मा 93.8
11. देवांशु 92.8%
12. शुभम 91.8%
13. शिवांगी 91.8%
14. ओमिशा लांबा 90.8%
15. क्षितिज चुग 90%
विद्यार्थियों के इस परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के डायरेक्टर बी. एस. सैनी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या दविंदर कौर साहनी ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को बहुत बधाई दी। निदेशक बीएस सैनी और प्रधानाचार्या देविन्दर कौर साहनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।