पर्यावरण संरक्षण को आगे आया युवा क्लब शंखोली खाली भूमी पर रोप 250 देवदार के पौधे

पर्यावरण संरक्षण को आगे आया युवा क्लब शंखोली खाली भूमी पर रोप 250 देवदार के पौधे

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 25-07-2020

जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र में युवा क्लब शंखोली द्वारा 250 देवदार के पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाया। इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने वनों को बचाने का प्रण लिया।

पर्यावरण संरक्षण की तरफ कदम बढ़ाते हुए जिला सिरमौर के दूरदराज के एक गांव शंखोली में यहां के स्थानीय युवा क्लब ने गांव में खाली पड़ी भूमि पर 250 देवदार के पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाया। इस मौके पर युवाओं ने पर्यावरण को बचाने का प्राण भी लिया।

क्लब के प्रधान ने बताया कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि यदि पेड़ पौधे होंगे तो ही खुशहाल जीवन की कल्पना की जा सकती है।

पेड़ पौधों से जहां हमें शुद्ध वायु मिलती है वही पशुओं के लिए चारा और ग्रामीण क्षेत्रों में चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी भी उपलब्ध होती है ऐसे में सभी का कर्तव्य बनता है कि वनों की रक्षा की जाए उन्होंने स्थानीय लोगों से आह्वान किया है कि हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं।