सीएमओ कार्यालय के करीब 55 कर्मचारियों को लगा कोरोना एंटी वैक्सीन का टीका  

सीएमओ कार्यालय के करीब 55 कर्मचारियों को लगा कोरोना एंटी वैक्सीन का टीका  

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  03-02-2021

देश भर में फैले कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए अब सिरमौर भी बड़ी तेजी से वैक्सीनेशन में आगे बढ़ रहा है। वहीं आज नाहन सीएमओ कार्यालय के करीब 55 कर्मचारियों  को कोरोना एंटी वैक्सीन का टीका लगाया गया।

वैक्सीनेशन के इस अभियान में  सबसे पहला टीका एडिशनल ड्रग कंट्रोलर जिला सिरमौर सनी कौशल को लगाया गया। टीकाकरण में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनोद अधीक्षक, ग्रेड वन तरसेम कुमार, राजेश तोमर, शानू उर्फ शान, कोमल सहित 55 कर्मियों को वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया।

एडीसी सनी कौशल का कहना है कि वैक्सीनेशन एक कारगर दवा है साथ ही उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने जितनी मेहनत और लगन के साथ कोरोना वायरस आपात स्थिति में संयम के साथ लोगों को अपनी सेवाएं दी है वही वैक्सीनेशन की मुहिम में भी इनमें काफी जोश व उत्साह है।

सीएमओ डॉक्टर के के पराशर का कहना है कि बीते कल तक जिला सिरमौर में 3253 कर्मियों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। प्रथम चरण के वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी वर्कर, आयुर्वेदा तथा आशा वर्कर कर्मी शामिल रहे हैं।