देशभर में बढ़ाई स्वास्थ्य सुविधाएं : कुंजना सिंह

देशभर में बढ़ाई स्वास्थ्य सुविधाएं : कुंजना सिंह

जिला की नेत्री ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की जनहित याचिका

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-March-2020

विश्व व्यापी महामारी कोरोना के भारत मे बढ़ते मामलों के बीच जिला सिरमौर की सामाजिक कार्यकर्ता कुंजना सिंह ने जर्नलिस्ट प्रशांत टण्डन के साथ सयुंक्त रूप से सर्वोच्च न्यायलय में जनहित याचिका दायर की है।

जिसमे लगभग 10 बिंदुओं को सुप्रीम कोर्ट में कोरोना महामारी के लिए केंद्र सरकार से स्वास्थ्य सुविधायें पर्याप्त मात्रा में स्थापित करने की अपील की गई है।

समाजिक कार्यकर्ता कुंजना सिंह द्वारा कोरोना महामारी के बारे में कहा गया है की भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश मे मात्र 52 टेस्ट लैब ही उपलब्ध है जोकि इस।

महामारी के बीच नाकाफी है। जबकि देश की जनसंख्या 130 करोड़ है। जनहित याचिका में कहा गया है कि अभी तक देश मे कोरोना से ग्रस्त लोगों की संख्या कम दर्ज है जोकि टेस्ट सेंटर की अपर्याप्त संख्या के चलते टेस्ट नही हो पाए है।

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार को जनहित याचिका पर निर्देश देते हुए कहा है देश के सभी राज्यों में कोरोना वायरस के लिए टेस्टिंग लैब की संख्या को बढ़ाया जाए।

वंही पीड़ितों के लिए क्वारन सेंटर के साथ इसोलेशन सेंटर भी बढ़ाये जाए। कुंजना सिंह के सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट आशिमा मण्डला, मंदाकिनी सिंह ने बताया कि मुख्य नाययधीश एस ए बोबडे की बेंच ने सामाजिक कार्यकर्ता कुंजना सिंह और प्रशांत टण्डन को कहा है कि केंद्र सरकार के समक्ष कोरोना को लेकर याचिका के बिंदुओं को प्रस्तुत किया जाए ताकि याचिका पर विचार किया जा सके।

सर्वोच्च न्यायलय ने कहा है कि वह जनहित याचिका पर कोई भीआदेश राज्य सरकारों से इस मामले में क्या कदम।उठाये गए है के जबाव से पूर्व पास नही कर सकते है।