संकट की घड़ी में नाहन के लोगों ने दिया बहुमूल्य सहयोग : डा. बिन्दल
भोजन, मास्क और सेनिटाईजर के वितरण में स्वैच्छा से आ रहे आगे
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30 April 2020
कोरोना महामारी के बीच चल रहे संकट में नाहन क्षेत्र के लोगों ने मिसाल कायम करते हुए भोजन, मास्क और सेनिटाईजर वितरण में प्रदेश में अग्रणी भूमिका निभाई है।
नाहन विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 3940 मोदी राशन किट, 102,900 फूड पैकेट, 27,884 फेस मास्क, 350 सुरक्षा गाउन, 10 हजार से अधिक सेनेटाईजर के अलावा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में 40,25,891 रुपये का योगदान दिया गया है।
विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने यह जानकारी आज नाहन के होटल कबीरा में चैरिटी आधार पर कम्यूनिटी किचन के प्रवास के बाद कही।
डा. बिन्दल ने कबीरा होटल में पहुंचकर भोजन वितरण में कार्यरत शहर की युवा टीम के सदस्यों का हौंसला बढ़ाया और नगरजनों की ओर से भोजन पैकेट के आवंटन के लिए आभार जताया।
उन्होंने कबीरा होटल में चल रहे कम्यूनिटी किचन के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। डा. राजीव बिन्दल ने आज माता बालासुंदरी आईटीआई में चैरिटी आधार पर चल रहे मास्क सिलाई के कार्य का जायजा भी लिया।
उन्होंने मास्क सिलाई में कार्यरत महिलाओं का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत मास्क पहनना अनिवार्य है और इस कार्य को हमारी बहनें बहुत अच्छे से निभा रही हैं।
डा. बिन्दल ने आज नाहन के ऐतिहासिक चौगान में पहुंच कर कोरोना महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग कार्य में अपना सहयोग दे रहे एनसीसी के युवाओं को फूल भेंट कर उनका हौंसला बढ़ाया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कोरोना की जंग में सोशल डिस्टेंसिंग अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस कार्य में सुरक्षा कर्मियों के साथ हमारे एनसीसी की छात्र और छात्राएं भी आगे बढ़ कर हिस्सा ले रही हैं।
उन्होंने नाहन शहर में सोशल डिस्टेंसिंग में सहायता करने के लिए तैनात समस्त एनसीसी कैडेटस का आभार जताते हुए कहा कि उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा।