संक्रमित मरीजों को दवाइयों के साथ आयुर्वेद काढ़ा व चवनप्राश भी दिया जाए : डीसी
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 20-05-2021
पांवटा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने प्रशासन की चिंताएं ओर बड़ा दी है। जहां एसडीएम कार्यालय में एसडीएम विवेक महाजन ने शिलाई एसडीएम सुरेश कुमार स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग के साथ उपायुक्त सिरमौर ने बैठक की।
पांवटा व शिलाई में संक्रमित मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। जिसमें म्रत्युदर भी शामिल है और अब यह आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं। जिसके मद्देनजर उपायुक्त सिरमौर डॉक्टर आरके पृरुथि ने यह बैठक की ।
हालांकि इस दौरान एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार भी मौजूद रहे। शिलाई व पांवटा में संक्रमण पर कैसे कंट्रोल किया जाए। इसको लेकर खास चर्चा की गई और इससे कैसे निपटा जाए साथ ही क्या सख्त कदम उठाए जाएं इस पर सभी से सुझाव लिए गए।
वहीं उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि पांवटा व शिलाई क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या मन लगातार इजाफा हो रहा है जिसके चलते जिला प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है ।
पांवटा विधानसभा क्षेत्र की 78 में से 69 पंचायतों में कोरोना संक्रमण फेल चुका है। जबकि शिलाई के 16 पंचायतों में कोरोना के एक्टिव केस सामने आ रहे हैं।
उपायुक्त ने बैठक में निर्देश दिए गए कि होम आइसोलेशन में रखे लोगों को दवाइयों के साथ अब आयुर्वेदिक काढ़ा,चवनप्राश आदि भी दिया जाएगा। जिससे शरीर सही रहेगा।