होम्योपैथी दवाई बढ़ाएगी गलैक्सी आईटीआई के छात्रों की इम्यूनिटी  

होम्योपैथी दवाई बढ़ाएगी गलैक्सी आईटीआई के छात्रों की इम्यूनिटी  

यंगवार्ता  न्यूज़ - पांवटा साहिब   08-10-2020

पांवटा साहिब के हीरपूर स्थित गलैक्सी आईटीआई ने छात्रों को होम्योपैथी दवा का वितरण किया। संस्थान के सीएमडी राजेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि आईटीआई की कक्षाएं शुरू हो चुकी है।

इसलिए उन्होंने एहतियातन विद्यार्थियों की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए पांवटा साहिब के होम्योपैथी चिकित्सक एमडी रोहताश नांगिया के क्लिनिक से केम्फोरा दवा ली और उन्हे छात्रों मे बांटी। साथ ही उन्होंने कहा कि दाखिले की प्रक्रिया अभी भी जारी है इसलिए जो विद्यार्थी अभी तक दाखिला नही ले पाएं हैं वो आकर एडमिशन ले सकते हैं।

 

उन्होंने कहा कि संस्थान में इलेक्ट्रीशियन, पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक व कंप्यूटर ऑपरेटर में इच्छुक विधार्थी एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एडमिशन प्रक्रिया अभी जारी है। आईटीआई में प्रवेश लेने वाले सामान्य छात्रों को सरकार द्वारा 1000 व विकलांगो को 1500 रुपए प्रति माह दिया जायगा। 10वीं के बाद आईटीआई करने के उपरांत जमा एक व जमा दो पास करने की आवश्यकता नहीं रहती। क्यूंकि आईटीआई को जमा दो के समकक्ष मान्यता दी गयी है।

नेगी ने बताया कि आईटीआई डिप्लोमा होल्डर आगे की पढाई इंजीनियर में भी 2 वर्ष के कोर्स में सीधे एडमिशन दिया जाता है व छात्रों को आईटीआई करने के बाद अच्छे संस्थानों में प्लेसमेंट भी कराई जाती है।

आईटीआई करने के उपरांत आईटीआई पास छात्रों को निकटवर्ती फैक्ट्री व् प्लांट्स में रोजगार दिलाया जाता है। इसके लिए आईटीआई प्रबंधन ने अलग प्लेसमेंट सेल बनाया हुआ है जो कि आईटीआई पास छात्रों को नौकरी दिलवाता है। संस्थान मे आधुनिक लैब व अन्य सुविधाएं बेहतरीन तरीके से मुहैया करवाई जा रही है। उन्होने इच्छुक छात्रों से दाखिला लेकर रोजगार के रास्ते प्रशस्त करने का आहवान किया है।