स्कूलों में सिलेबस कम करने पर अभिभावकों और शिक्षकों से मांगी राय : शिक्षा मंत्री
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-08-2020
सीबीएसई की तर्ज पर हिमाचल में स्कूली पाठ्यक्रम को कम करने की तैयारी शुरू हो गई है। सचिवालय में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई। मंत्री ने शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों से भी राय लेने के आदेश दिए। 28 अगस्त तक सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।
नौवीं से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा लेने के लिए सरकार के पास अभी सिलेबस को तीस फीसदी घटाने और परीक्षा में प्रश्नों के तीस फीसदी अधिक विकल्प देने को लेकर प्रस्ताव आए हैं। दोनों विकल्पों पर चर्चा की गई।
फैसला लिया गया कि जनसाधारण से भी इन दोनों विकल्पों को लेकर शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों की राय भी लेनी चाहिए। अन्य विकल्प भी सुझाए जा सकते हैं।
मंत्री ने बताया कि सरकार जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहती। सीबीएसई के मॉडल को भी स्टडी किया जा रहा है। लोगों से सुझाव मांगे हैं। सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।
बैठक में शिक्षा सचिव राजीव शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा, एसएसए के परियोजना निदेशक आशीष कोहली, बोर्ड अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी, बोर्ड सचिव अक्षय सूद आदि मौजूद रहे। स्कूली पाठ्यक्रम को लेकर सुझाव स्कूल शिक्षा बोर्ड को ई-मेल से भेजने होंगे।
28 अगस्त तक शिक्षक, छात्र, अभिभावक और आम जनता hpbosesecretary@gmail.com पर ई-मेल कर सुझाव दे सकते हैं। अभिभावकों, छात्रों, शिक्षकों और जनसाधारण से आने वाले सुझावों को लेकर शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में दो सितंबर को ऑनलाइन बैठक होगी।
इसमें शिक्षा निदेशकों सहित जिला और उपमंडल स्तर के सभी स्कूल प्रमुखों और शिक्षा बोर्ड की ओर से गठित समिति के सदस्यों व विषय विशेषज्ञों के साथ चर्चा की जाएगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पाठ्यक्रम को तीस फीसदी घटाकर और प्रश्नपत्रों में तीस फीसदी अधिक विकल्प देने का कुछ विषयों पर प्रैक्टिकल भी किया है।
इसमें दसवीं कक्षा के अंग्रेजी और गणित तथा जमा दो कक्षा के अंग्रेजी, फिजिक्स और बिजनेस स्टडी विषय को शामिल किया है। इन पांचों विषयों का बोर्ड ने पाठ्यक्रम 30 फीसदी घटाकर और पूरे सिलेबस के आधार पर 30 फीसदी अधिक वैकल्पिक प्रश्नों के साथ तैयार प्रश्नपत्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया है। इसे डाउनलोड करने के बाद लोग अपने सुझाव तैयार कर सकते हैं।
सरकारी स्कूलों में नवीं से जमा दो कक्षा की पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अब घर बैठे पढ़ाई करवाने के साथ ही करियर शिक्षण और परामर्श की जानकारी भी दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने करियर काउंसलिंग करने के लिए समग्र करियर ऑनलाइन प्रोग्राम शुरू किया है। हर शुक्रवार और शनिवार को वेबसाइट पर परामर्श संबंधित वीडियो अपलोड किए जाएंगे।
समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा चलती रहे। इसके लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में अब करियर काउंसलिंग के लिए समग्र करियर ऑनलाइन प्रोग्राम आरंभ किया जा रहा है।
नवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को घर बैठे करियर शिक्षण एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी, उनके शिक्षक और परिजन शंकाएं दूर करने के लिए amagracareerhp@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।