सेंट्रल यूनिवर्सिटी के निर्माण को लेकर गंभीर हे सरकार ,इसे दूसरे नजरिए से ना देखें : जयराम ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-11-2020
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाना हमारी प्राथमिकता है। इसे किसी दूसरे नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा बीते कल देहरा में तल्ख लहजे में सार्वजनिक मंच से सीधे सीएम जयराम को संबोधित करते हुए सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मसले पर सवाल खडे किए थे।
उसी परिपेक्ष्य में आज सीएम जयराम ने मीडिया के समक्ष सफाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्यों को लेकर गंभीर है। हिमाचल प्रदेश के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी में केंद्र का बड़ा योगदान है। इस यूनिवर्सिटी को बनाना हमारी प्राथमिकता है। इसलिए इसे किसी दूसरे नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। याद रहे कि देहरा में अनुराग ठाकुर ने कहा था कि केंद्र ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए दो किस्तों में पांच सौ करोड़ की राशि जारी की है।
ज़मीन का अधिग्रहण होने के साथ तीन साल पहले ही पर्यावरण मंजूरी और सभी तरह की एनओसी मिल चुकी है। उसके बाद भी इतनी ज्यादा देरी शर्मनाक है। इस पर सीएम जयराम ने मंच से ही अनुराग के इस बयान पर संतुलित जवाब देते हुए कहा था कि सार्वजनिक मंच से ऐसी बयानबाज़ी नहीं होना चाहिए। आज भी सीएम ने फिर दोहराया कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम जयराम ने चिंता जताई है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों त्योहारों , शादियों व अन्य समारोह में लोगों की भीड़ के चलते मामले बढ़े हैं। अब प्रदेश में इनडोर शादी व अन्य समारोह में 100 से ज़्यादा लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगा दी है। उन्होंने शादियों में भीड़ एकत्रित न करने सलाह दी।
शादियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। जिनकी वजह से प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 25 नवंबर तक स्कूलों को बन्द करने का फ़ैसला लिया था। सरकार 23 नवंबर को कैबिनेट मीटिंग कर रही है, उसमें स्कूलों पर फ़िर निर्णय लिया जाएगा।