सड़क सुरक्षा विषय पर प्रभावशाली प्रस्ताव लिखने वाले विजेता को मिलेगा पांच हजार का इनाम 

सड़क सुरक्षा विषय पर प्रभावशाली प्रस्ताव लिखने वाले विजेता को मिलेगा पांच हजार का इनाम 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   19-01-2021

सड़क सुरक्षा विषय पर सबसे सुंदर पेंटिंग और प्रभावशाली प्रस्ताव लिखने वाले विद्यार्थी को पांच-पांच हजार रुपये का इनाम मिलेगा। 17 वर्ष तक की आयु के विद्यार्थी परिवहन विभाग की ओर से करवाई जा रही ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र हैं। 

30 जनवरी तक स्कूल और जिला स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता होगी। प्रदेश स्तरीय विजेताओं को इनाम दिए जाएंगे। सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 50 प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपये दिए जाएंगे। 

सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उप निदेशकों को दिशा-निर्देश जारी हुए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय दिया गया है।

इस प्रतियोगिता में पहले पुरस्कार के तौर पर पांच हजार रुपये, दूसरे पुरस्कार में चार हजार रुपये और तीसरे पुरस्कार में तीन हजार रुपये दिए जाएंगे। 17 साल तक की आयु के विद्यार्थी इस में भाग ले सकते हैं। 

निबंध लेखन में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर हिंदी या अंग्रेजी विषय में प्रस्ताव लिखे जा सकते हैं। इसमेंभी पहले पुरस्कार में पांच हजार रुपये, दूसरे पुरस्कार में चार हजार रुपये और तीसरे पुरस्कार में तीन हजार रुपये मिलेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। 

जिला उप निदेशकों को कहा गया है कि सभी स्कूलों में 18 जनवरी से 30 जनवरी तक स्कूल और जिला स्तर की प्रतियोगिताएं करवाई जाएं। हर जिले से पहले तीन विजेताओं की एंट्री पांच फरवरी तक निदेशालय को भेजी जाए। 

निदेशालय की ओर से रोड सेफ्टी सेल परिवहन विभाग को इन्हें भेजा जाएगा। विजेता विद्यार्थियों की पेंटिंग और प्रस्ताव 17 फरवरी को होने वाले प्रदर्शनी में दर्शाए जाएंगे।