स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने युवा सप्ताह का किया शुभारंभ

राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला परिषद भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने युवा सप्ताह का किया शुभारंभ

सप्ताह के दौरान युवाओं से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     12-01-2023

राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला परिषद भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र नाहन द्वारा 12 से 19 जनवरी तक युवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसका शुभारंभ नाहन विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने किया। 

इससे पूर्व युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने युवाओं को युवा दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कम आयु में ही विश्व में अपनी पहचान बनाई थी। 

उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। ताकि समाज को संगठित करके विकास की राह पर आगे ले जाया जा सके।

जिला परिषद भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कर्नाटक के हुबली में मनाए जा रहे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन लाइव प्रसारण के माध्यम से युवाओं को दिखाया गया।