जज्बा : प्रतिदिन देर रात तक सड़क किनारे कोविड वैक्सीन लगा रहीं बीएमओ धगेड़ा डॉ. मोनीषा

आज बहुत कम कर्मचारी ऐसे होते हैं जिनके भीतर काम का जूनून इस कद्र होता है कि वह अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिनरात एक करते

जज्बा : प्रतिदिन देर रात तक सड़क किनारे कोविड वैक्सीन लगा रहीं बीएमओ धगेड़ा डॉ. मोनीषा

30 नवम्बर से पहले हासिल  टीकाकरण का लक्ष्य 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   10-11-2021

 

आज बहुत कम कर्मचारी ऐसे होते हैं जिनके भीतर काम का जूनून इस कद्र होता है कि वह अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिनरात एक करते है। ऐसी ही शक्सियत की धनी है जिला सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन स्वास्थ्य खंड धगेड़ा की बीएमओ डा. मोनिशा अग्रवाल जो इन दिनों कार्यालय में कम ोे सड़कों पर ज्यादा नजर आएगी।
 
डॉ. मोनिशा देर रात तक इन दिनों स्टाफ सहित कोविड टीकाकरण में लगी हुई है। लक्ष्य कोविड की दूसरी डोज लगाने का टारगेट पूरा करना। रोजाना सुबह नौ बजे से ही वह घर से निकल पड़ती हैं। रात 10 बजे तक सड़क किनारे बिना कुर्सी के कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक करने के साथ-साथ लोगों को स्वयं टीके लगा रही हैं।
 
एक दिन नहीं बल्कि इन दिनों डा, मोनिशा प्रतिदिन  सुबह से लेकर देर रात तक टीकाकरण में लगी हुई है। डा. मोनिशा ने बताया कि वह शहर के हर टीकाकरण केंद्र में जा कर स्वयं न केवल कार्यों का निरीक्षण करती है बल्कि खुद भी कोविड का टीका लगाती है।
 
नाहन शहर के आर्मी कैंट , बस स्टैंड, वाल्मीकि मोहल्ला, गोविंदगढ़ मोहल्ला पहुँचती है। इस दौरान उनकी टीम में शामिल स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर व सीएचओ अदिति के अलावा फीमेल हेल्थ वर्कर  और अन्य स्टाफ का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि धगेड़ा स्वास्थ्य खंड में दूसरी डोज लगाने का 71 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।
 
पहली डोज का लक्ष्य 120 फीसदी किया जा चुका है। गौर हो कि स्वास्थ्य महकमे में इन दिनों कोविड की दूसरी डोज का लक्ष्य हासिल करना बड़ी चुनौती बना है। 30 नवंबर तक इस लक्ष्य को पूरा करने की डेडलाइन है। मंगलवार को जिले में शाम पांच बजे तक 8208 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी।
 
जिला सिरमौर  में 3,87,000 लोगों को दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य है, जिसमें अब तक 2,44,999 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। 4,25,719 लोगों को पहली डोज लग चुकी है।