कॉलेज में खाली चल रहे पदों को लेकर एवीबीपी संगड़ाह इकाई ने की भूख हड़ताल
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में Teaching Staff के 50% से ज्यादा खाली पदों के मुद्दे पर मंगलवार को विद्यार्थी परिषद द्वारा 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल शुरु की गई। छात्रों ने 7 दिन में मांग पूरी न होने की सूरत में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल व आंदोलन तेज की चेतावनी सरकार, विभाग व प्रशासन को दी
परिषद ने 606 छात्रों की अनदेखी पर आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी दी
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 30-08-2022
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में Teaching Staff के 50% से ज्यादा खाली पदों के मुद्दे पर मंगलवार को विद्यार्थी परिषद द्वारा 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल शुरु की गई। छात्रों ने 7 दिन में मांग पूरी न होने की सूरत में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल व आंदोलन तेज की चेतावनी सरकार, विभाग व प्रशासन को दी है।
विद्यार्थी परिषद की संगड़ाह इकाई के अध्यक्ष अभिषेक तथा अन्य पदाधिकारियों ने बयान में कहा कि, गत 26 अगस्त को वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी रेणुकाजी प्रवास के दौरान इस बारे ज्ञापन सौंप चुके हैं, मगर नए College खोल वाहवाही लूट रहे मुख्यमंत्री व उनके सरकार ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया।
गौरतलब है कि राजकीय महाविद्यालय में वर्तमान में Medical व नॉन मेडिकल का जहां एक भी शिक्षक नही है। वहीं English, History, Physical Education व Music Instrument के भी सभी पद खाली पड़े हैं। 16 साल से चल रहे इस महाविद्यालय में Staff की हालत साल दर साल खराब होती जा रही है और वर्तमान मे यहां 606 छात्र पढ़ाई कर रहे है।
पिछले 3 साल में खाली पदों को लेकर 3 बार Hunger Strike कर चुके विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों ने चेताया कि, यदि जल्द शिक्षकों पद नहीं भरे गए तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा। भाजपा की विचारधारा के समझे जाने वाले उक्त छात्र संगठन ने Government, Education Dipartment व महाविद्यालय प्रशासन को 7 दिन मे खाली पद भरने का अल्टीमेटम दिया है।
बता दें कि विज्ञान संकाय का 1 भी Teacher न होने से आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के Students Arts पढ़ने पर मजबूर है। कार्यवाहक Principal डॉ देवराज शर्मा ने कहा कि गत माह 1 बार फिर खाली पदों संबंधी Report विभाग को भेजी जा चुकी है।