हिमाचल में कोरोना का कहर आज प्रदेशभर में आये146 पॉजिटिव

हिमाचल में कोरोना का कहर आज प्रदेशभर में आये146 पॉजिटिव

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-08-2020

जिला कांगड़ा में रविवार सुबह एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आया है। टांडा अस्पताल में उपचाराधीन हमीरपुर के बड़सर की 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना से मृत्यु हो गई है। महिला कुछ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थी। सीएमओ कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने मामले की पुष्टि की।

प्रदेश में कोरोना से यह 34वीं मौत है। वहीं आईजीएमसी में भर्ती कोरोना संक्रमित दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी की फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

हिमाचल प्रदेश में रविवार को 146 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कांगड़ा में 41, हमीरपुर में 29, सिरमौर में 36, सोलन में 16, चंबा में 12, ऊना में 8, कुल्लू में 2, मंडी-बिलासपुर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मामले आया है। कांगड़ा जिले में रविवार को एक साथ 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसी के साथ टांडा अस्पताल अब कोरोना का गढ़ बन गया है। रोजाना अस्पताल में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। रविवार को टांडा अस्पताल और अन्य अस्पतालों में छह डॉक्टर, दो पैरामेडिकल स्टाफ और एक हेल्थ केयर प्रोवाइडर सहित 11 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

वहीं 19 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा योल में संस्थागत क्वारंटीन चार सेना के जवान भी पॉजिटिव आए हैं। वहीं तीन लोग बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री से संक्रमित हुए हैं। विदेश और बाहरी राज्यों से आए चार लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

सीएमओ कांगड़ा डीजी गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से डाडासीबा के तीन लोग, नेरटी गांव के दो, लपियाणा के डक गांव के तीन लोग संक्रमित हुए हैं। मनाई के गुदरेहड़ गांव का एक, नूरपुर के जसूर गांव के तीन, वासा गांव का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है। 53 मील के खिल्ली गांव के दो और कांगड़ा के शिवडोला गांव के चार लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

वहीं, टांडा रोड के दो खाद्य आपूर्तिकर्ता और चैतड़ू के कंदरेहड़ गांव का 53 वर्षीय व्यक्ति बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के पॉजिटिव आए हैं। हमीरपुर जिले में 18 महिलाओं और 2 छोटे बच्चों समेत रविवार को 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 15 पॉजिटिव लोगों के सैंपल मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से लिए गए थे। इन 15 लोगों में मेडिकल कॉलेज की छह स्टाफ नर्सें, मरीज और तीमारदार शामिल हैं।