सेना में लेफ्टिनेंट बना ऊना का बेटा चंदन सैनी,निवास स्थान पहुंचने पर जोरदार स्वागत 

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के दरदराज क्षेत्र हरोली गांव ईसपुर के चंदन सैनी आईएमए देहरादून से लेफ्टिनेंट पास आउट हुए है। रविवार को अपने गांव ईसपुर पहुंचने पर चंदन सैनी का बैंड-बाजो के साथ भव्य स्वागत

सेना में लेफ्टिनेंट बना ऊना का बेटा चंदन सैनी,निवास स्थान पहुंचने पर जोरदार स्वागत 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना      11-12-2022

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के दरदराज क्षेत्र हरोली गांव ईसपुर के चंदन सैनी आईएमए देहरादून से लेफ्टिनेंट पास आउट हुए है। रविवार को अपने गांव ईसपुर पहुंचने पर चंदन सैनी का बैंड-बाजो के साथ भव्य स्वागत किया गया। 

दादा उजागर सिंह व दादी यमुना देवी ने शॉल व टोपी पहनाकर अपने पौत्र का मान बढ़ाया। साथ ही ग्रामीणों ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। गांव की प्रधान बक्शो देवी ने कहा कि चंदन सैनी का लेफ्टिनेंट बनना गांव व क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। 

बता दें कि चंदन सैनी के पिता गुलशन सैनी हिम ऊजा में मोटिवेट लिपिक के पद पर कार्यरत है व राकेश कुमारी गृहिणी है। चंदन के भाई ने बीटेक किया है और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा है। चंदन सैनी ने जमा दो की शिक्षा एसएसआरवीएम स्कूल ऊना से की है। इसके बाद एनडीए की परीक्षा पास की, लेकिन एसएसबी में उत्तीर्ण नहीं हो सके।