सैन्य क्षेत्र की समस्याओं को लेकर MLA व डीसी से मिले लोग
बिंदल बोले समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर,
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 12-02-2021
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में सैन्य क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का सरकार जल्द समाधान निकालेंगी यह बात बीजेपी विधायक डॉ राजीव बिंदल ने नाहन ने में सैन्य क्षेत्र के लोगों से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कही।
नाहन में आज सैन्य क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक राजीव बिंदल व जिलाधीश सिरमौर से मुलाकात की और उन्हें समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि सैन्य क्षेत्र की समस्या को
उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाया है और उम्मीद है कि जल्द मुख्यमंत्री सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर लोगों की समस्याओं का समाधान निकालेंगे ।
बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस क्षेत्र को सड़क सुविधा से जोड़ने की कोशिश की जा रही है मगर सेना की जमीन के चलते सड़क निर्माण का रास्ता साफ नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने माना कि अपनी ही जमीन पर किसी भी प्रकार का निर्माण करवाने के लिए व वहां पहुंचने के लिए और लोगों को समस्या उठानी पड़ रही है।
सैन्य क्षेत्र के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में रहते हुए उन्हें कई साल बीत गए हैं और आज भी उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
किसी भी छोटे बड़े निर्माण के लिए पहले सेना से परमिशन लेनी पड़ती थी मगर अब तहसीलदार उपायुक्त कार्यालय व सेना इन सभी स्थानों से अनुमति लेनी पड़ती है।
वहीं लोगों ने यह भी बताया कि सड़क सुविधा ना होने के चलते उन्हें बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है खासकर बरसात के समय में समस्या गंभीर हो जाती है।