सैन्य सम्मान के साथ सैनिक बलबीर ठाकुर पंचतत्व मे विलीन

सैन्य सम्मान के साथ सैनिक बलबीर ठाकुर पंचतत्व मे विलीन

प्रवीन शर्मा - पांवटा साहिब   01-02-2021

हिमाचल के सिरमौर जिले के शिलाई तहसील  अंतर्गत झकांड़ों गांव के मोहन सिंह व सूखा देवी के वीर सपूत बलबीर सिंह अपनी यूनिट से घर के लिए छुट्टी निकलेंगे और घर नहीं पहुंच पाएंगे। 

सैनिक  बलबीर सिंह 20 डोगरा रेजिमेंट के अंतर्गत 11 आरआर राष्ट्रीय राइफल के अंतर्गत जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में तैनात थे। वे अपनी युनिट से छुट्टी लेकर गांव के लिए निकले थे।

धर्मपत्नी फुलमा देवी पलके बिछाए अपने पति के घर आने की राह देख रही थी।  लेकिन इसके विपरीत घर आते दुर्घटना से चोटिल हो चुके सैनिक बलवीर सिंह को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।  

15 दिनों तक सैनिक अस्पताल चंडीमंदिर में सैनिक बलवीर सिंह जिंदगी से साथ जंग लड़ते रहे  लेकिन 31 जनवरी को वह जिंदगी से जंग हार गए। जैसे ही यह खबर गांव व क्षेत्र में फैली तो पूरा क्षेत्र अपने वीर सपूत को खोकर गमगीन हो गया। 

31 जनवरी को सैनिक अस्पताल से बलवीर सिंह पार्थिव देह को नहान मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।  पोस्टमार्टम के उपरांत शाम 6:00 बजे उनकी पार्थिव देह उनके पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया।

शाम 7:00 बजे पांवटा  के तारूवाला में भुतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई के सदस्यों ने पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की तत्पश्चात शीघ्रता के साथ काफिले को गांव के लिए रवाना कर दिया। 

इस मौके पर अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव नरेन्द्र ठुंडू, कोशाध्यक्ष तरुण गुरंग,  तिलक राज, स्वर्णजीत, दिनेश कुमार, नरेश कुमार, बाबू राम,  दिपू ठुंडू, सुखविंदर सिंह, मोहन शर्मा, चमेल नेगी, नरेश शर्मा व अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

देर शाम काफिला गांव पहुंचा दो परिवार का रो- रो कर बुरा हाल था। सभी लोग इस दुःखद व हृदयविदारक  घटना से स्तब्ध थे। प्रातः शहीद बलवीर सिंह की पार्थिव देह को पूरे सैन्य सम्मान के साथ  मुखाग्नि प्रदान की गई और एक माटी का लाल सदा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गया।  

नाहन  से 1 पैरा बटालियन की टुकड़ी सैनिक बलवीर सिंह को आखिरी सलामी देने आई थी। एसडीएम शिलाई अमरिंदर नेगी ने परिवार को तुरंत सहायता के रूप में ₹10,000/ राशि भेंट की।

इस मौके पर शिलाई के एसडीएम अमरेंद्र नेगी, एसएचओ मस्तराम, भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा- शिलाई की ओर से जवाहर सिंह, देवेंद्र नेगी,चंमेल नेगी, चतर शर्मा, राण सिंह, दलीप सिंह, राजेंद्र छिंटा, विक्रम सिंह, इंदर नेगी व अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।