सीपीएस रामकुमार चौधरी के बड़े भाई हरभजन चौधरी चुने गए नालागढ़ ट्रक यूनियन के अध्यक्ष
एशिया की सबसे बड़ी ट्रक ऑपरेटर यूनियन नालागढ़ के अध्यक्ष पद का ताज हरभजन सिंह चौधरी के सिर सजा है। बद्दी में ट्रक यूनियन कार्यालय में बुलाए गए जनरल हाउस में सैंकड़ों ट्रक ऑपरेटरों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से हरभजन चौधरी को यूनियन का नया अध्यक्ष चुन लिया
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 12-02-2023
एशिया की सबसे बड़ी ट्रक ऑपरेटर यूनियन नालागढ़ के अध्यक्ष पद का ताज हरभजन सिंह चौधरी के सिर सजा है। बद्दी में ट्रक यूनियन कार्यालय में बुलाए गए जनरल हाउस में सैंकड़ों ट्रक ऑपरेटरों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से हरभजन चौधरी को यूनियन का नया अध्यक्ष चुन लिया गया। हरभजन चौधरी सीपीएस राम कुमार चौधरी के बड़े भाई है।
बता दें कि इससे पूर्व गत दिनों अध्यक्ष के चुनाव के लिए नालागढ़ में ट्रक यूनियन की आम सभा बुलाई गई थी , लेकिन उसमें जमकर हंगामा हुआ था, जिसके बाद चुनावों को टाल दिया गया था। इसके बाद से ही आसार लग रहे थे कि यह गतिरोध नहीं थमेगा और आशंका के अनुरूप अगली रणनीति के लिए बुलाई गई बैठक आम सभा में तब्दील हो गई।
जिसमें तकरीबन तीन घंटे की बैठक के उपरांत हरभजन चौधरी को नालागढ़ ट्रक ऑपरेटर यूनियन की कमान सौंप दी गई। सनद रहे कि शुक्रवार को चुनाव स्थगित हो जाने से आगामी 15 फरवरी को चुनाव की तिथि घोषित की जानी थी लेकिन एक गुट के रवैये और तेवरों को देखकर हरभजन चौधरी समर्थित धड़े ने 15 फरवरी का इंतजार नहीं किया और ट्रक आपरेटरों के आग्रह पर चुनाव करवाकर एक प्रकार से बाजी मार ली।
यहां उल्लेखनीय है कि बद्दी कार्यालय में आयोजित आम सभा की बैठक की अध्यक्षता चुनाव अधिकारी एडवोकेट दिनेश कौशल ने की। हरभजन सिंह चौधरी के निर्वाचन से दून भाजपा को करारा झटका लगा है क्योंकि भाजपा समर्थित गुट इस पद पर अपने सर्मथक को बिठाना चाहता था लेकिन उनके प्रयास सिरे नहीं चढ़ पाए।
सुबह 11 बजे यूनियन के बद्दी कार्यालय में बैठक शुरू हुई, तो यूनियन के खाली पड़े अध्यक्ष पद को भरने पर चर्चा हुई क्योंकि निवर्तमान अध्यक्ष विद्या रत्न ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे रखा था। आम सभा में नालागढ़ , चंगर , बद्दी बरोटीवाला के ट्रक आपरेटरों ने कहा कि यूनियन राजनीति का अखाड़ा न बने इसलिए वो नहीं चाहते कि अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग यानी चुनाव की नौबत आए।
यूनियन के पुराने व वरिष्ठ नेताओं ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए हरभजन सिंह चौधरी का नाम रखा जिसका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन व अनुमोदन किया। चुनाव अधिकारी दिनेश कौशल ने लगभग दो बजे ट्रक ऑपरेटर यूनियन नालागढ़ के नए अध्यक्ष के निर्वाचन को एक तरफा ठहराते हुए सबको अगवत कराया। यूनियन के उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर सदस्य चाहेंगे, तो ट्रक आपरेटर सहकारी सभा में भी बदलाव किए जाएंगे।
अब सोसायटी व यूनियन एक ही दिशा में चलेंगे अलग-अलग नहीं क्योंकि विरोधाभास से विवाद पैदा होता है। बताया जा रहा है कि हरभजन चौधरी को ही नई कार्यकारिणी के गठन के लिए स्वतंत्र रूप से अधिकृत कर दिया गया है , हालांकि नई कार्यकारिणी का गठन 15 फरवरी के बाद ही किया जाएगा। बताते चलें कि ट्रक आपरेटर सहकारी सभा पर भाजपा नेता जितेंद्र सिंह काबिज हैं और उनका कार्यकाल अभी बाकी है।
जितेंद्र का दून के चौधरी परिवार से 36 का आंकड़ा हैं। बद्दी में हुई आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से ट्रक ऑपरेटर यूनियन नालागढ़ के अध्यक्ष चुने गए हरभजन सिंह चौधरी ने बीबीएन के तमाम ट्रक आपरेटरों का आभार जताया हैं। उन्होंने कहा कि उद्यमियों से तालमेल बनाकर सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ा जाएगा।
उनके लिए ट्रक ऑपरेटरों के हित सर्वोपरि हैं। वहीं, दूसरी ओर नालागढ़ ट्रक आपरेटर सोसायटी के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि अभी किसी भी प्रकार के चुनाव नहीं हुए हैं और बद्दी में हुए चुनाव का कोई औचित्य नही है । जितेंद्र ने कहा कि प्रशासन के आदेशानुसार हमारी बैठक 15 फरवरी को ही होगी और उसी दिन चुनाव की तिथि घोषित होगी और उसमें जो भी समय दिया जाता है दिया जाएगा।