सफल रहा दिल्ली-शिमला हवाई सेवा का ट्रायल , अब  26 से शरू होंगी नियमित उड़ानें

राजधानी के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से शिमला से दिल्ली की उड़ान का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को केंद्रीय एलायंस की एक टीम शिमला पहुंची और इस दौरान यहां लैंडिंग के लिए ट्रायल किया गया। यह ट्रायल सफल रहा है

सफल रहा दिल्ली-शिमला हवाई सेवा का ट्रायल , अब  26 से शरू होंगी नियमित उड़ानें


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  19-09-2022

 

राजधानी के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से शिमला से दिल्ली की उड़ान का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को केंद्रीय एलायंस की एक टीम शिमला पहुंची और इस दौरान यहां लैंडिंग के लिए ट्रायल किया गया। यह ट्रायल सफल रहा है और अब माना जा रहा है कि 26 से शिमला से दिल्ली के लिए हवाई उड़ान शुरू हो सकेगी। 

 

इससे पहले 6 सितंबर से यहां से शिमला-दिल्ली के बीच हवाई सेवाएं शुरू होनी थीं, लेकिन अभी तक ट्रायल लैंडिंग के न हो पाने के कारण हवाई सेवाएं आरंभ हो सकी थी और न ही टिकट बुक हो पा रहे है। कोविड के दौर में बंद हुई हवाई सेवाओं को दो सालों बाद शुरू किया जा रहा है, जिसके लिए ट्रायल लैंडिंग होना अति जरूरी था। 

 

जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट की हवाई पट्टी के विस्तार पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। एयरपोर्ट की 1163 मीटर हवाई पट्टी को 26 मीटर और बढ़ाकर 1189 किया गया है और यहां पर एटीआर-42 उड़ना है, जिसमें 34 सवारियां एक साथ जानी है, जबकि इससे पहले 10 ही सवारियां यहां से जाती थी। दिल्ली-शिमला के बीच हवाई सेवा देने के लिए एटीआर-42 भी खरीद लिया गया है। 

 

बता दें कि मार्च, 2020 से शिमला-दिल्ली के बीच हवाई सेवाएं बंद हैं। सिर्फ हेलिटैक्सी सेवाएं ही प्रदेश में चल रही हैं। वर्ष 2020 में एटीआर-42 की लीज समाप्त होने के बाद से इसे रिन्यू नहीं किया गया। मार्च 2020 तक एटीआर 42 (500) विमान की सुविधा मिल रही थी। 

 

कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार ने हवाई सेवाओं पर रोक लगाई थी। इसी बीच एयर इंडिया की एलायंस एयर के एटीआर 42 हवाई जहाज की लीज समाप्त हो गई, जिसके बाद एटीआर-42 खरीदा गया है।