समाज में महिला अपराध की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक : सतपाल सत्ती
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-10-2020
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने उतर प्रदेश के हाथरस में एक लड़की के साथ हुई दरिदंगी और उसकी मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। उन्होनें कहा कि समाज में महिला अपराध की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जोकि चिंता का विषय है।
इस तरह की घटनाओं में असामाजिक तत्व लिप्त होते हैं जिनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करनी आवश्यक है क्योंकि इस तरह की घटनाओं से पूरा समाज शर्मसार होता है।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि यह घटना केवल एक राज्य की नहीं है बल्कि इस तरह की घटनाएं आये दिन हर राज्य में देखने-सुनने को मिल रही है। उन्होनें कहा कि यह प्रत्येक राज्य सरकार का दायित्व है कि इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्त से सख्त कानून बनाए, तभी महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को रोका जा सकता है।
उन्होनें कहा कि सभी सामाजिक संस्थाओं को तथा आमजनो को मिलकर महिलाओं के सम्मान तथा नशे से होने वाले नुकसानो के बारे में समाज में जागरूकता के कार्यक्रम करने चाहिए, क्योंकि अकसर देखा गया है कि इस तरह के कुकृत्यों को केवल नशे में संलिप्त व्यक्ति ही अंजाम देते हैं।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि कुछ लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे किसी भी राजनीतिक दल से जोड़कर देखना सरासर गलत है।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए उतर प्रदेश सरकार को दोषियों पर कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं और यूपी की योगी सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है जो सात दिनों के अंदर मामले से जुड़ी सम्पूर्ण रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। साथ ही इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी ताकि पीडि़ता एवं उसके परिवार को शीघ्र न्याय मिल सके।