समाजसेवी विनोद कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के लिए दी अर्जी
बेरोजगारी और अन्य कई मुद्दों को लेकर समाजसेवी विनोद कुमार ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने के लिए अर्जी दी है। यह जानकारी विनोद कुमार ने आज प्रेस वार्ता के दौरान दी
बेरोजगारी के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों को भी किया गया अर्जी में शामिल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-08-2022
बेरोजगारी और अन्य कई मुद्दों को लेकर समाजसेवी विनोद कुमार ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने के लिए अर्जी दी है। यह जानकारी विनोद कुमार ने आज प्रेस वार्ता के दौरान दी।
विनोद कुमार का कहना है कि वह पिछले लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बेरोजगारी को देखते हुए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के मकसद से नाहन फाउंड्री को दोबारा से शुरू करने के लिए उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने के लिए अर्जी दी है।
उन्होंने कहा कि नाहन फाउंड्री में मोबाइल से संबंधित है उद्योग स्थापित किया जा सकता है जिसके माध्यम से शहर के करीब 10000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा।
सके साथ-साथ उन्होंने बंदरों की समस्या को लेकर कहा कि सरकार को चाहिए कि किसानों और आम लोगों को बंदरों से निजात दिलाने के लिए एक ऐसा क्षेत्र चुना जाए जहां पर एक बहुत बड़ा पिंजरा बनाया जाए जहां इन बंदरों को रखा जाए।
इस पिंजरे के अंदर फलदार पौधे लगाए जाएं और जो लोग घरों की छतों और सड़क के किनारे बंदरों को रोटी या खाने पीने की वस्तुओं देते हैं वो लोग यहां जाकर इन्हें दे सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने शहर से जुड़ी कई अहम समस्याओं के साथ साथ किसानों और बागवानों की समस्याओं को लेकर भी चिंता जताई।