सेमीफाइनल में राजगढ़ को पछाड़ कर फ़ाइनल में पहुंचा जीटी स्पोर्ट्स

उपमंडल पांवटा साहिब के नगर पालिका मैदान में सात नम्बर से चल रहे सेकेंड सिरमौर सुपर लीग का रविवार को सेमीफाइनल का पहला रोमांचक मुकाबला खेला गया।

सेमीफाइनल में राजगढ़ को पछाड़ कर फ़ाइनल में पहुंचा जीटी स्पोर्ट्स
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब   21-11-2021
 
उपमंडल पांवटा साहिब के नगर पालिका मैदान में सात नम्बर से चल रहे सेकेंड सिरमौर सुपर लीग का रविवार को सेमीफाइनल का पहला रोमांचक मुकाबला खेला गया। यह मैच जीटी स्पोर्ट्स और राजगढ़ के बीच खेला गया।
 
सर्वप्रथम  दोनो टीमों के बीच टॉस कराया गया, जिसमें जीटी स्पोर्ट्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दोनो टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही, क्योंकि अब फाइनल मुकाबले में सबकी नजर गड़ी हुई है।

जीटी स्पोर्ट्स ने 238 रन बना कर दूसरी टीम के लिए लक्ष्य रखा। इस दौरान प्रशांत तोमर ने 84 रन बनाए और जीटी स्पोर्ट्स के कप्तान ने 31 रन बनाए।इसके अलावा दानिश सीख ने 41,आलोकित ने 32 और अन्य खिलाड़ियों ने कुल मिलाकर 238 का लक्ष्य रखा। दूसरी टीम की पारी राजगढ़ ने खेली।
 
इस दौरान राजगढ़ टीम 146 रन बनाकर आल आउट हो गई जिससे राजगढ़ को हार का सामना करना पड़ा। इसमें अक्षित कंवर ने 61 रन, अनुराग सूद ने 18, नीतीश शर्मा ने 14, साहिल कंवर ने 13 रन और अन्य खिलाड़ियों ने कुल मिलाकर 146 रन बनाये।
 
राजगढ़ टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर एक ट्रॉफी और 11 हजार रुपए का इनाम दिया गया। सेकेंड सिरमौर सुपर लीग के कमेटी द्वारा नायब तहसीलदार रंजीत वेदी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
 
इस मैच में जीटी स्पोर्ट्स विजय रही और जीटी स्पोर्ट्स फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। उधर, इस मैच में मुख्य अतिथि रंजीत सिंह बेदी ने शिरकत की तो वहीं सिरमौर
 
जीटी स्पोर्ट्स ओर डीएसआर ग्रुप फाइनल में पहुंचे हैं इन दोनों के बीच कांटें की टक्कर चलेगी ।