सरकार के खिलाफ पूर्व सीएम शांता कुमार हुए मुखर बोले , संस्थानों को बंद करना कांग्रेस का जल्द में लिया गया फैसला

प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही भाजपा के समय खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाइड करने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार प्रदेश सरकार के खिलाफ मुखर दिखे हैं

सरकार के खिलाफ पूर्व सीएम शांता कुमार हुए मुखर बोले , संस्थानों को बंद करना कांग्रेस का जल्द में लिया गया फैसला

 

यंगवर्ता न्यूज़ - काँगड़ा  15-03-2023

 

प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही भाजपा के समय खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाइड करने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार प्रदेश सरकार के खिलाफ मुखर दिखे हैं। कांग्रेस सरकार की ओर से डिनोटिफाइड किए गए संस्थानों को पूर्व सीएम शांता कुमार ने जल्दबाजी में उठाया गया कदम बताया है। 

 

पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस की नई सरकार बनते ही सबसे पहले हिमाचल में विभिन्न विभागों की करीब 900 संस्थान सरकार ने बंद कर दिए और कांग्रेस ने कहा कि बिना योजना से जल्दबाजी में यह संस्थान खोले गए थे। शांता कुमार ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि इन 900 संस्थानों को बंद करने में सरकार ने जल्दबाजी की है। 

 

जिस स्कूल में कोई बच्चा नहीं था उसे बंद करना उचित है, लेकिन जहां छात्र, अध्यापक आ गए, पढ़ाई शुरु हो गई, संस्था में डॉक्टर पहुंच गए, दवाई का वितरण शुरु हो गया ऐसी संस्थाओं को इतनी जल्दबाजी में बंद करना जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। सरकार गुण दोष के आधार पर कुछ संस्थाओं को बंद करती तो अधिक अच्छा होता। 

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के साधन बढ़ाने के लिए वाटर सैस का कांग्रेस सरकार का निर्णय अच्छा है सूूबे को चार हजार करोड़ रुपये की वार्षिक आय होगी। लेकिन बाद में बिजली महंगी करके यह बोझ जनता पर नहीं पड़ना चाहिए।