खुलासा : छह महीनों में 857 सड़क दुर्घटनाओं में 319 ने गंवाई जान
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-09-2020
हिमाचल प्रदेश में जनवरी से जून तक 857 सड़क हादसे हुए हैं। बीते साल 2019 की तुलना में इस वर्ष छह माह के दौरान हिमाचल में सड़क हादसों में कमी आई है। 2019 के दौरान राज्य में 1447 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं।
जनवरी से मार्च माह की बात की जाए तो साल 2019 के दौरान राज्य में प्रदेश में 655 सड़क हादसे हुए थे। इस साल उक्त अवधि के दौरान 553 हादसे हुए हैं। अगर अप्रैल से जून माह की बात की जाए तो 2019 के दौरान 792 दुर्घटनाएं हुई थीें, मगर राज्य में मौजूदा वर्ष में तीन माह के दौरान 304 हादसें ही हुए है।
छह माह के हादसों की प्रतिशत की बात की जाए तो हिमाचल में 40.77 प्रतिशत सडक दुर्घटनाएं हुई हैं। इसी तरह छह माह के दौरान दुर्घटनाओं में मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो साल 2019 के दौरान राज्य में 586 मौतें हुई थीं, मगर इस साल छह के दौरान सड़क हादसों में 319 लोगों की मौतें हुई हैं।
राज्य में साल 2019 के दौरान अप्रैल से जून माह के दौरान 348 लोग हादसों को शिकार हुए थे, मगर इस साल अप्रैल से जून माह के दौरान 116 मौतें हुई हैं।हिमाचल प्रदेश में साल 2018 के दौरान 3110 सड़क हादसे हुए थे।
इसमें जनवरी से मार्च माह के दौरान 724, अप्रैल से जून 810, जुलाई से सितंबर में 786 और अक्तूबर से दिसंबर माह के दौरान 790 सड़क दुर्घटनाएं हुई । 2019 के दौरान राज्य में 2873 हादसे हुए। साल 2018 में सडक दुर्घटनाओं में 1208 लोग हादसों के शिकार हुए हैं। 2019 के सड़क हादसों में 1146 लोगों ने जान गंवाई है।