युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने व सर्वांगीण विकास के लिए खेलें जरूरी  :  इंद्र दत्त

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने तथा उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए खेलें बहुत जरूरी होती हैं। ये खेलें युवाओं को नशे और कई अन्य बुराईयों से भी बचाती

युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने व सर्वांगीण विकास के लिए खेलें जरूरी  :  इंद्र दत्त

यंगवार्ता न्यूज़ - बड़सर     04-03-2023

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने तथा उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए खेलें बहुत जरूरी होती हैं। ये खेलें युवाओं को नशे और कई अन्य बुराईयों से भी बचाती हैं। 

शनिवार को गांव नैन के शहीद वरुण पटियाल मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित वॉलीबाल टूर्नामेंट के समापन अवसर पर युवाओं को संबोधित करते इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बच्चों और युवाओं को अपनी आम दिनचर्या में खेलों को अवश्य शामिल करना चाहिए।
    
वॉलीबाल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए स्थानीय यूथ क्लब की सराहना करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन नियमित रूप से किए जाने चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने यूथ क्लब को 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने टूर्नामेंट की विजेता ऊना और उपविजेता टीम अवाहदेवी के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस महासचिव अश्वनी शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव पटियाल, कैप्टन कंचन पटियाल, कैप्टन स्वर्ण सिंह, बहादुर सिंह, कैप्टन राज कुमार, राजेश कुमार, बलवीर पटियाल, जगदीश ठाकुर और अन्य लोग भी उपस्थित थे।