सरकारी स्कूल खुलने के बाद ही घोषित होंगे वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-March-2020
प्रदेश में सरकारी स्कूल खुलने के बाद ही इनके नतीजे घोषित होंगे। ग्रीष्मकालीन जिलों में पहली से नवीं और जमा एक कक्षा के अभी परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं।
प्रदेश में इस बार पांचवीं और आठवीं कक्षा में परीक्षा पास करने के बाद ही अगली कक्षा में भेजने के आदेश जारी हुए हैं, लेकिन कोरोना वायरस से बचाव के लिए हुए लॉकडाउन के कारण इन आदेशों को इस साल लागू करना मुश्किल हो गया है।
उधर, दसवीं और जमा दो कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को लेकर शिक्षा बोर्ड फैसला लेगा। पहली से चौथी और छठी-सातवीं कक्षा की परीक्षाएं समग्र शिक्षा अभियान, पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से ली गई है।
फिलहाल 31 मार्च तक शिक्षा विभाग ने सभी परीक्षाओं के मूल्यांकन को स्थगित किया हुआ है। संभवत मंगलवार को सरकार से जारी होने वाले आदेशों में इस बाबत स्थिति स्पष्ट होगी।
अगर उत्तर पुस्तिकाओं के का मूल्यांकन पहली अप्रैल से शुरू हो जाता है तो 15 अप्रैल तक नतीजे भी घोषित हो जाएंगे। ऐसा नहीं होने पर परीक्षा परिणाम देरी से निकलने के आसार हैं।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पहली से चौथी और छठी-सातवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम निकाले बिना भी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजा जा सकता है।
इन कक्षाओं पर अभी शिक्षा का अधिकार का संशोधित अधिनियम लागू नहीं हुआ है। पांचवीं व आठवीं कक्षा के परिणाम निकालने या ना निकालने को लेकर सरकार को फैसला लेना होगा।
प्रधान सचिव शिक्षा केके पंत ने बताया कि इस बाबत सरकार से चर्चा करने के बाद ही आगामी फैसला लिया जाएगा।