सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर 

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर 

न्यूज़ एजेंसी - श्रीनगर   26-07-2020

केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार को सुरक्षा बलों की घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान  मुठभेड़ में लश्कर-ए-तोएबा के शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गए। 

पुलिस  प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर  राष्ट्रीय रायफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने शनिवार सुबह श्रीनगर-बांदीपोरा मार्ग पर रणबीरगढ़ पंजीनारा के समीप संयुक्त अभियान शुरू किया।

सुरक्षा बल के जवान घेराबंदी वाले क्षेत्र में लक्षित इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तभी आतंकवादियों ने स्वाचालित हथियारों ने उन पर गोलीबारी की।  

जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

उन्होंने  बताया कि एक मृत आतंकवादी की पहचान श्रीनगर के सोइथ गांव निवासी इशफाक रशीद के रूप में की गई है, जो कि 2018 से लश्कर-ए-तोएबा का शीर्ष कमांडर था और आतंकवादी हिंसा के बहुत से मामलों में उसकी तलाश थी। मुठभेड़ में मारा  गया दूसरा आतंकवादी भी लश्कर-ए-तोएबा से जुड़ा था और पुलवामा जिले में  सक्रिय था।