सिरमौर की 144 पंचायतों में कमेटियां गठित करेगी हाटी समिति
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 27-05-2021
गिरिपार को जनजाति दर्जे की मांग को लेकर गठित हाटी समिति द्वारा आगामी 15 जून तक क्षेत्र की सभी 144 पंचायतों में पंचायत समितियाँ गठित की जाएगी।
केंद्रीय हाटी समिति अध्यक्ष डॉ अमित चंद कमल ने गुरुवार को संगड़ाह में पत्रकारों से बातचीत में इस बारे जानकारी दी। हाल ही में गिरिपार को जनजातीय दर्जे की मांग को लेकर एक बार फिर से समिति द्वारा प्रधानमंत्री को लिखा गया था।
उन्होंने कहा कि,प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशानुसार जनजातिय आयोग द्वारा इस मांग को लेकर आगामी कार्यवाही की जा रही है। डॉ कमल ने कहा कि, कोरोना काल के चलते अभी केवल वर्चुअल बैठकों का आयोजन किया जा रहा है तथा 15 जून तक सभी 144 पंचायतों में हाटी समिति द्वारा पंचायत स्तर पर कमेटियां गठित की जाएगी।
उन्होंने गिरिपार की भाट व खश जाति का राजस्व रिकॉर्ड विभाग द्वारा दुरूस्त न किए जाने तथा इस बारे आरजीआई को सही जानकारी न दिए जाने पर नाराजगी जताई।
शजरा अथवा रिकॉर्ड दुरुस्त न होने के चलते क्षेत्र के भाट व खश उक्त जातियों को अन्य क्षेत्रों में मिल रहे सरकारी लाभ से वंचित है। हाटी समिति द्वारा कोरोना संक्रमण थमते ही फिर से आंदोलन तेज किए जाने की भी बात कही गई।