सिरमौर के कोराड गांव में बादल फटने से लोगों की फसलें तबाह
रेवेन्यू विभाग के मुताबिक ग्रामीणों की फसलों को पहुंचा नुकसान
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 21-09-2021
देर शाम चम्यार कोराड गांव में बादल फटने के कारण लोगों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि बादल फटने से किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है परंतु पानी के तेज बहाव के कारण लोगों की कई बीघा भूमि बह गई।
जिला मुख्यालय नाहन से करीब 25 किलोमीटर दूर निहोग पटवार सर्कल के तहत चम्यार कोराड गांव में देर शाम बादल फटा।
बादल फटने के कारण लोगों की कई बीघा उपजाऊ भूमि बह गई। बादल फटने के कारण स्थानीय लोगों की फसलों को करीब ₹90000 का नुकसान हुआ है।
रेवेन्यू विभाग के मुताबिक क्षेत्र में हुई बारिश के कारण किसान ज्ञानचंद को बादल फटने के कारण करीब 50,000 का नुकसान हुआ। राजेश कुमार और बालकिशन को 15- 15 हजार जबकि रामेश्वर दत्त को 10,000 रुपए का नुकसान आंका गया।
इसके अलावा क्षेत्र में बने पानी के टैंक के आसपास मलबा भर गया परंतु टैंक को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
बादल फटने के कारण क्षेत्र में किसी भी प्रकार के जान माल व किसी के रिहायशी मकान और पशुशालाओं को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।