सिरमौर के किसानों की बंपर फसल अदरक को मंडियों में उचित दाम न मिलने से किसान चिंतित 

सिरमौर में इस वर्ष अदरक की बंपर फसल हुई है लेकिन मंडियों में उचित दाम ना मिलने से अदरक के किसान मायूस

सिरमौर के किसानों की बंपर फसल अदरक को मंडियों में उचित दाम न मिलने से किसान चिंतित 

3 हजार मण लगाया था अदरक और अब मिल रहे हैं 600 से ₹700 में मण मूल्य

बबीता शर्मा - नाहन   12-10-2021

सिरमौर में इस वर्ष अदरक की बंपर फसल हुई है लेकिन मंडियों में उचित दाम ना मिलने से अदरक के किसान मायूस हुए हैं । गुणवत्ता और स्वाद के लिए समूचे एशिया में मशहूर सिरमौरी अदरक आजकल 6 सौ से 7 सौ रुपए प्रति मन के हिसाब से बिक रहा है।  

जिसके चलते किसानों को अपना मेहनताना भी नसीब होता नहीं दिख रहा है । ऐसे में मायूस किसान अदरक के सरकारी खरीद है और समर्थन मूल्य निर्धारित करने की मांग कर रहे हैं।

स्थानीय किसानों ने बताया कि सिरमौर जिले में इस बार अदरक की बम्पर फसल हुई।  पिछले सीजन में 1000 रुपय से अधिक बिकने वाले अदरक के इस बार 600 से 700 बमुश्किल दाम मिल रहे हैं। ऐसे में किसानों को फसल पर लागत भी पूरी मिलने की उम्मीद नहीं है। 

दरअसल जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में अदरक किसानों की मुख्य नगदी फसल है। किसानों की साल भर की आर्थिकी अदरक पर ही निर्भर रहती है। सिरमौर का अदरक गुणवत्ता और स्वाद के लिहाज से समूचे एशिया में अव्वल है लेकिन उच्च गुणवक्ता युक्त अदरक की बिडम्बना यह है कि पत्रक पर सरकारी इनायत नहीं हुई है ना तो सरकारी तौर पर खरीद होती है और ना ही अदरक को समर्थन मूल्य मिला है। 

ऐसे में किसान राम भरोसे है। आसपास की मंडियों में दाम नहीं मिल रहे हैं और किसान दूरदराज कि बड़ी मंडियों में पहुंच नहीं सकते। ऐसे में किसान अदरक की खरीद के लिए सरकार की ओर निहार रहे हैं। 

किसानो ने  मांग है कि अदरक की खरीद के सरकारी इंतजाम किए जाएं और उचित दाम प्रदान किए जाएं। अदरक को समर्थन मूल्य घोषित हो। ताकि किसानों को। उनकी फसलों के उचित दाम मिल सकें।