सिरमौर की तीन बेटियों ने किया राज्य स्तरीय परेड का नेतृत्व , सार्थक किये बेटी हे अनमोल के मायने 

सिरमौर की तीन बेटियों ने किया राज्य स्तरीय परेड का नेतृत्व , सार्थक किये बेटी हे अनमोल के मायने 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   08-03-2021

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा राज्य स्तरीय परेड का आयोजन राजधानी शिमला में किया गया। इस परेड में महिला पुलिस की आठ प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। आठ में से तीन प्लाटूनों का नेतृत्व जिला सिरमौर की बेटियां कर रही थी। 

पहली प्लाटून का नेतृत्व इंस्पेक्टर प्रियंका नेगी ने किया, जबकि दूसरी प्लाटून का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर पूनम पुंडीर कर रही थी। प्लाटून का नेतृत्व जिला सिरमौर की ही बेटी सब इंस्पेक्टर कविता चौहान कर रही थी। एक बार फिर जिला सिरमौर की बेटियों ने अपनी काबिलियत का लोहा प्रदेश भर में मनाया है। 

गौर हो कि हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा रिज मैदान पर राज्य स्तरीय परेड का आयोजन किया गया था। इस परेड में 8 प्लाटून कमांडर परेड का नेतृत्व कर रही थी जिनमें 8 में से 3 प्लाटून कमांडर जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की बेटियां थी।

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि विकास के मामले में भले ही जिला सिरमौर 11 पायदान पर है लेकिन यहां की बेटियों की काबिलियत देखें तो जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की बेटियों ने एक बार फिर बेटी है अनमोल के मायने सार्थक किए हैं। 

यंगवार्ता न्यूज़ से बातचीत में प्लाटून कमांडर प्रियंका नेगी प्लाटून कमांडर , पूनम पुंडीर प्लाटून और कमांडर कविता चौहान ने बताया कि उन्हें फक्र है की वह सभी ग्रामीण पृष्ठभूमि से है और जिला सिरमौर गिरिपार क्षेत्र की है। 

जिला सिरमौर की तीनों बेटियों का कहना है कि उन्होंने पुलिस में रहकर प्रदेश की जनता की सेवा को अपना परम कर्तव्य समझा है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर की बेटियां हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे चल रही है। 

इंस्पेक्टर प्रियंका नेगी, सब इंस्पेक्टर कविता चौहान और सब इंस्पेक्टर पूनम पुंडीर ने कहा कि जिला सिरमौर की बेटियों का सौभाग्य है कि उन्हें राज्य स्तरीय परेड में प्लाटून का नेतृत्व करने का मौका मिला जिससे वह गौरवान्वित महसूस कर रही है।आपको बता दें कि प्रियंका नेगी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन किया है।