सिरमौर के दुर्गम इलाकों में वैक्सीनेशन अभियान ने पकड़ी रफ्तार

सिरमौर के दुर्गम इलाकों में वैक्सीनेशन अभियान ने पकड़ी रफ्तार

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   26-08-2021

सिरमौर जिला के दुर्गम इलाक़ों में भी सरकार के निर्देशानुसार वेक्सिनेशन का कार्य जोरों पर चला हुआ है। वैक्सीनेशन प्रक्रिया के साथ-साथ जन जागरूकता के लिए वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान भी जारी है।

सिरमौर जिला के दुर्गम क्षेत्र हरिपुरधार की करें तो यहां दो वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार हरिपुरधार सितेंद्रजीत ने बताया कि शतप्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पर सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। जिसके लिए व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चला हुआ है । 

उन्होंने कहा कि हरिपुरधार में बस स्टैंड के अलावा माता भंगायणी मंदिर परिसर में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं जहां बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे है। 

स्थानीय पटवार वृत के पटवारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार लोगों को वैक्सीनेशन के लिए लाउडस्पीकर के जरिए जागरूक किया जा रहा है

जिसके लिए जगह जगह जागरूकता वाहन जा रहे है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर में जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि बसों में सफर कर रही सवारियों को भी वैक्सीनशन के लिए जागरूक किया जा रहा है साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल फॉलो करने की भी अपील भी लोगों से की जा रही है।