विधायक की तरफ से भी मिले मात्र आश्वासन, पिछले कई दिनों से गाँव को जाने वाली सड़क बन्द
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-01-2022
जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगती देवनी पंचायत के डांडीपुर गांव के लोग इन दिनों सड़क सुविधा से महरूम है। दरअसल गत दिनों हुई बरसात के बाद सड़क पर आए भूस्खलन के चलते यह सड़क बंद हो चुकी है जिस की बहाली को लेकर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है।
लोगों का कहना है कि अक्सर हल्की सी बरसात के बाद यह सड़क बंद हो जाती है जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है । लोगों की समस्याओं को जानने के लिए यहां पहुंचे मुस्लिम नेता नसीम मोहम्मद दीदान ने कहा कि इस सड़क को लेकर कई बार खुद मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी कर चुके है मगर मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशों को भी यहां पर लोक निर्माण विभाग द्वारा दरकिनार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कई बार इस सड़क का मुद्दा शासन प्रशासन के सामने उठाया गया है मगर समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि सड़क सुविधा बंद होने से उन्हें कई परेशानियां सामने आ रही है लोगों ने कहा कि विधायक की तरफ से भी जल्द सड़क दुरुस्त होने का आश्वासन दिया गया था मगर अभी तक सड़क दुरुस्त नहीं हो पाई है।
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि बच्चों को लाने ले जाने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और यदि कोई बीमार हो जाता है तो उसे उठाकर ले जाना पड़ता है क्योंकि एंबुलेंस सुविधा भी सड़क बंद होने के कारण ठप है।