सिरमौर की सीमाएं सील , फिर चोरी छिपे बाहरी राज्यों और ज़िलों से कैसे घर पहुंचे 26 लोग
स्वास्थ्य विभाग का दावा सबकी रिपोर्ट नार्मल , फिर रखा गया है होम क्वारंटाइन पर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 31-March-2020
जिले में कर्फ्यू होने के बाद भी लगातार लोग बहारी राज्यों व प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रोजी रोटी कमाने गए मजदूरों का घर वापसी का होना प्रशासन व सरकार के लिए चुनोती बना हुआ है।
उपमंडल शिलाई में विभिन्न गावों के चोरी छिपे 26 लोग घर पहुचे है जिनमे 23 लोग शिमला व सोलन से पहुचे है जबकि तीन लोग चंडीगढ़ से शिलाई पहुचे है।
जिसके बाद क्वारंटाइन की संख्या 181 से बढकर संख्या 207 हो गई है विश्वव्यापी कोरोना माहमारी के चलते सरकार, प्रशासन ने बाहरी राज्यों की सीमाएं पूरी तरफ सील है तथा सिरमौर जिला पूर्ण रूप से लोकडाउन है।
फिर भी इतने लोगो का घर पहुचना प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।
प्रदेश सरकार ने एतिहात बरते हुए दिल्ली व चंडीगढ़ में फंसे हिमाचलियों की सुविधा के लिए दिल्ली व चंडीगढ़ हिमाचल भवनों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किये है जंहा खाने व ठहरने की मुफ्त व्यवस्था भी है फिर भी लोगो का पलायन होना जारी है प्रदेश में पूर्ण लोकडाउन व कर्फ्यू लगा है।
बाहरी राज्यों व जिलों की सीमाएं सील की गई है आने वाले व्यक्तियों के पास किसी तरफ के कर्फ्यू पास नही बने है। राज्य की सीमाओं के बाद भी हर नाके पर पुलिस मुस्तेद है फिर भी तीन व्यक्ति दो राज्यों की सीमा पार करके चडीगढ़ से लगभग 200 किलोमीटर दूर शिलाई पहुंच गए है जो प्रशानिक अमला पर प्रशन चिन्ह लगा रहा है।
बाहरी राज्यों से लोगो का क्षेत्र में पहुचना चिंता का विषय बना हुआ है क्षेत्रीय लोगो के पास स्थानीय प्रशासन ने न मास्क उपलब्ध करवाए है न ही सेनिटाइजर सुविधाएं उपलब्ध है! ऐसी स्थिति में एक व्यक्ति भी कोरोना ग्रस्त पाया गया तो क्षेत्र में ग्रस्त व्यक्ति के घर बाद में तथा पुरे गावं में संक्रमण पहले पहुच जाएगा।
मुस्तेदी दिखाते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने बाहरी राज्यों व प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगो की पहचान कर स्वास्थ्य विभाग के हवाले किया है जंहा पर प्राथमिक उपचार में सभी लोग कोरोना नेगेटिव पाए गए है तथा सबको 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रखा गया है।
खंड चिकित्सक अधिकारी निसार अहमद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बाहरी राज्यों व जिलों से आए सभी लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया है जिसमे सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है एतिहात के तोर पर सबको 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में रखा गया है तथा विभागीय दल हरदिन रिपोर्ट कर रहा है।