सिरमौर में 130 लोग 14 दिन के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर भेजे : अजय कृष्ण शर्मा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-March-2020
कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने से रोकने व लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए जिला सिरमौर में जिला के अलग-अलग स्थानों पर स्थापित किए गए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में पहले दिन सोमवार को 130 लोगों को पुलिस ने भेजकर उन्हें ऑब्र्जवेशन पर रखा गया है।
इनमें सबसे अधिक पांवटा साहिब और राजगढ़ थाना क्षेत्र के तहत लोग शामिल हैं। गौर हो कि पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा बीते रविवार को सरकार के निर्देशानुसार बाहरी राज्य, जिलों से आने वाले किसी भी व्यक्ति को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखने के लिए पुख्ता इंतजाम कर दिए थे।
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण और प्रसार को रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश की सभी अंतरराज्यीय तथा अंतरजिला सीमाओं को पूर्णत: सील कर दिया गया है।
सरकार के इन्ही आदेशों की पालना करते हुए जिला सिरमौर में भी जिला के अलग-अलग स्थानों पर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए गये है।
ऐसे में यदि कोई भी व्यक्ति जिला सिरमौर की सीमाओं को लांघने का प्रयास करता है तो ऐसे व्यक्तियों को 14 दिनों के लिए उपरोक्त इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में निगरानी के लिए रखा जाएगा।
इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए व्यक्तियों के लिए खाने पीने की पूर्ण व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है।
एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि सोमवार को सिरमौर जिले के विभिन्न थानों के तहत 130 लोग बाहरी राज्यों और जिलों से सिरमौर पहुंचे हैं।
उन्होंने बताया कि इन सभी को 14 दिन के लिए जिले में स्थापित इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है।