सिरमौर में 21 सितम्बर से 5 अक्तूबर तक चलाया जाएगा भांग उन्मूलन अभियान : डॉ. परूथी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-09-2020
जिला सिरमौर में 21 सितम्बर से 5 अक्तूबर, 2020 तक भांग उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर. के. परूथी ने दी।
उन्होंने बताया कि जिला में नशा उन्नमुलन कार्यक्रम के अतंर्गत सभी विभाग आपसी समन्वय से समाज में फैल रहे नशे के दुष्परिणामों एवं परिवार व समाज में नशे से होनी वाली क्षति के बारे में लोगों को व्यापक रूप से जागरूक किया जाएगा जिसके लिए जिला के सभी महिला मण्डल युवक मण्डल स्वंय सहायता समूह को इस अभियान से जोड़ा जाएगा और मिलकर नशे के विरूद्व जनजागरण अभियान चलाते हुए गांव व शहरी स्तर पर भांग को उखाडकर नष्ट कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिला स्तर पर उपायुक्त व उपमण्डल स्तर पर उपमण्डलाधिकारी नोडल अधिकारी के तौर पर कार्य करेंगे और इस अभियान में ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग व पंचायत राज नोडल विभाग के रूप में कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरूआत 21 सितम्बर, 2020 को नाहन में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को शपथ दिलाकर कि जाएगी।