सिरमौर में कोरोना के मामलों में वृद्धि जारी, जिला में 17 हुई एक्टिव मामलों की संख्या

सिरमौर में कोरोना के मामलों में वृद्धि जारी, जिला में 17 हुई एक्टिव मामलों की संख्या

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   07-08-2021

सिरमौर जिला में कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी हो रही है। जिला में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 17 तक पहुंच गई है। ऐसे में प्रशासन द्वारा एक बार फिर लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है।

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में देर शाम एक ही कंपनी के 6 कामगार कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिन्हें आज कोविड केयर सेंटर सराहा शिफ्ट किया गया है।

डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि संबंधित कंपनी को सभी कामगारों के कोरोना सैंपल करवाने के निर्देश दिए गए हैं। 

ताकि संक्रमण फैलने का खतरा ना रहे। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में विभिन्न निर्माण कार्यों में जुटे कामगारों की सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित ठेकेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि कामगारों के समय-समय पर सैंपल करवाना सुनिश्चित करे।

कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए डीसी ने कहा कि लोगों को सख्ती से कोविड नियमों का पालन चाहिए ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके।

गौर हो कि कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले सिरमौर जिला में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर मात्र 2 रह गई थी मगर एक बार फिर यहां कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है।