अब अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगा एचपीयू , एमफिल और पीएचडी शोधार्थियों को बड़ी राहत
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-07-2020
एमफिल और पीएचडी के शोध छात्रों के साथ ही एलएलएम व एमटेक के विद्यार्थियों को भी इससे अपना शोध कार्य और प्रोजेक्ट पूरा करने को बिना अतिरिक्त शुल्क समय मिला है।
एचपीयू की कार्यकारी परिषद में लिए फैसले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। विश्विद्यालय ईसी में लिए एम.फिल., पीएच.डी., एलएल.एम., एम.टैक. छात्रों के डिजर्टेशन/थीसीस के लिए वायवा परीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंस से करवाने के फैसले की भी अधिसूचना जारी कर दी गई है। नई व्यवस्था दिसम्बर माह तक रहेगी।
हालात सामान्य होने के बाद पुरानी व्यवस्था फिर से शुरू कर दी जाएगी की जाएगी। वायवा की फीस वही रहेगी जोकि ऑफलाईन वायवा में ली जाती है।
वहीं ईसी की बैठक में लिए फैसले के मुताबिक कोरोना के संकट और विश्विद्यालय के बंद होने पर विश्वविद्यालय के यू.आई.टी., यू.आई.एल.एस., एम.सी.ए., एम.ए. परफॉर्मिंग आर्ट्स (संगीत) सहित अन्य विभिन्न शैक्षणिक विभागों की प्रोजैक्ट रिपोर्ट भी ऑनलाईन आयोजित होंगी।